इस लेख में हमने मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My Best Friend in Hindi) लिखा है। मेरे प्रिय मित्र पर निबंध कक्षा 4 से से कक्षा 9 परीक्षाओं में विभिन्न रूपों से पुचा जाता है।
प्रस्तावना (मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में My Best Friend Essay in Hindi)
मानव एक सामाजिक प्राणी है। जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोगों का होना अत्यंत आवश्यक है जिनसे हमें कुछ सीखने को मिलता हो।
जो अच्छे लोगों की संगति में रहते हैं वे हमेशा आत्मविश्वास से भरे होते हैं। हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारे प्रत्येक पल को आनंदमई बनाते हैं।
पूरी दुनिया में माता-पिता तथा गुरु के बाद जीवन में एक अच्छा मित्र का साथ बहुत भाग्यवान लोगों को ही मिल पाता है। मित्र के होने से जीवन के दुखों को कम करने में बहुत मदद मिलती है।
इतनी बड़ी दुनिया में एक अच्छा मित्र ढूंढ पाना बहुत कठिन कार्य होता है, किंतु यदि एक सद्गुणी मित्र मिल जाये तो जीवन की काया पलट हो सकती है।
एक सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करता, बल्कि वह हमेशा अपने मित्र की भलाई की बात ही सोचता है।
मेरा प्रिय मित्र कौन है? Who is My Best Friend in Hindi?
मित्रता दो या अधिक व्यक्तियों के बीच पारस्परिक भावनात्मक लगाव तथा सच्ची आत्मीयता से भरा संबंध होता है। सच्ची मित्रता एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है जिनमें किसी भी स्वार्थ और छल कपट का भाव नहीं होता।
ऐसे तो मेरे कई मित्र हैं लेकिन महेश मेरा प्रिय मित्र है। मैं और मेरा मित्र महेश एक ही विद्यालय में पढ़ाई करते है।
मेरा मित्र स्वभाव से बहुत अच्छा है और वह पढ़ाई में भी होशियार है। हम दोनों एक साथ ही विद्यालय जाते हैं तथा अपना-अपना भोजन एक दूसरे के साथ बांटकर खाते हैं।
महेश हमेशा अपने बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करता है तथा उनकी इज्जत करता है। उसके साथ रहने के कारण मुझमें भी कई अच्छे गुण आने लगे हैं।
मेरा दोस्त हमेशा मेरी पढ़ाई में मदद करता है। जब कभी भी मुझे कोई प्रश्न नहीं आता तो वह बिना आनाकानी किए पूरे मन से मेरी मदद करता है।
वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और खुश रहता है, जिसके कारण उसे देखकर मुझे भी उत्साह मिलता है।
मेरा प्रिय मित्र पढ़ने में बहुत होशियार है और पूरी कक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है। वह इतना अच्छा है कि विद्यालय के सभी अध्यापक उसकी तारीफ करते हैं।
जब भी परीक्षा में मेरे कम अंक आते हैं तब मैं निराश हो जाता हूं, लेकिन वह मुझे हमेशा हौसला देता है और कभी ना हार मानाने के लिए भरपूर प्रोत्साहन देता है।
मेरे प्रिय मित्र का परिवार My Best friend’s family in Hindi
मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है। उसके पिता का नाम अमित शर्मा तथा उसकी माता का नाम महिमा शर्मा है।
हम दोनों एक दूसरे के घर पर आते जाते रहते हैं। मैं जब भी महेश के घर पर जाता हूं तो उसके माता-पिता हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं।
मेरे घर में भी महेश को सभी लोग अच्छी तरह से पहचानते हैं। इसलिए मेरी तरह मेरे परिवार को भी महेश बहुत अच्छा लगता है।
मेरे मित्र के पिताजी फल बेचने का कार्य करते हैं। टिफिन में कभी-कभी वह संतरे और आम जैसे कई फल लाता है जिसे हम दोनों मिल बांट कर खाते हैं।
महेश के पिताजी महीने में बहुत अधिक कमाई नहीं कर पाते हैं इसीलिए महेश कभी भी अपने पैसों को बेकार चीजों में खर्च नहीं करता है।
मेरे प्रिय मित्र का एक बड़ा भाई है जो एक इंजिनियर हैं और एक साधारण कंपनी में नौकरी करते हैं। उसका पूरा परिवार अत्यंत मृदुभाषी है।
महेश बहुत सहनशील है और वह प्रत्येक मुसीबत का डटकर सामना करता है। वह हमेशा बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करता है। जब कभी भी कोई वृद्ध सड़क पार नहीं कर पाता तो वह हमेशा उनकी सहायता करता है।
मेरे प्रिय मित्र का लक्ष्य My Best Friend’s Goal in Hindi
मेरा प्रिय मित्र अत्यंत परिश्रमी है और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करता है। उसका लक्ष्य एक डॉक्टर बनना है।
इसके अलावा वह खेलकूद में भी बहुत अच्छा है और पूरे स्कूल में जितनी भी स्पर्धा होती हैं उसमें वह अवश्य भाग लेता है।
वह ऊंचे कद तथा स्वस्थ शरीर और सांवले रंग का है। रोजाना सुबह उठकर व्यायाम करना उसकी दिनचर्या में आवश्यक रूप से होता है।
महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का कैप्टन है। उसने पिछले साल हुए स्पर्धा में हमारे विद्यालय को कई पुरस्कार दिलवाए हैं।
पढ़ाई के साथ साथ वह सभी चीजों में बहुत ही अच्छा है इसीलिए विद्यालय के प्रधानाचार्य भी महेश को हमेशा उसके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं।
मैं भी महेश की तरह एक डॉक्टर बनना चाहता हूं। इसी कारण से हम दोनों जो भी पढ़ाई करते हैं वह एक साथ करते हैं ताकि कि3सी भी परेशानी को साथ मिलकर सुलझाया जा सके।
मुझे मेरे मित्र पर बहुत गर्व है क्योंकि वह हमेशा मुझे सही राह दिखाता है। जब कभी भी मैं कुछ गलत कार्य करता हूं तो वह मुझसे मेरी शिकायत भी करता है और ऐसा न करने की सलाह देता है।
कहते हैं कि सच्चा मित्र ईश्वर के एक अमूल्य उपहार की तरह होता है, जो मुसीबत पड़ने पर हमेशा हमारा साथ देता है।
मेरे प्रिय मित्र की अच्छी आदतें My Best Friend’s Good Habbit in Hindi
मेरे प्रिय मित्र की कई अच्छी आदतें हैं, जिनसे हमेशा मुझे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है।
वह हमेशा अपने माता-पिता तथा शिक्षकों की इज्जत करता है। विद्यालय आने से पहले महेश हमेशा अपने माता-पिता का चरण स्पर्श करता है।
जब अध्यापक महोदय कक्षा में पढ़ा रहे होते हैं तो वह हमेशा शांति से उनकी बातों को सुनता है। मेरा प्रिय मित्र कभी भी किसी की भी बुराई नहीं करता है। यदि मैं ऐसा करता हूं तो वह मुझे डांटता है और दूसरों की बुराई करने से मना करता है।
मुझे महेश की सबसे अच्छी आदत यह लगती है कि वह हमेशा स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करता है। वह हमेशा अनुशासन का पालन करता है।
मेरे प्रिय मित्र की कुछ बुरी आदतें My Best Friend’s Bad Habbit in Hindi
ऐसे तो मेरे प्रिय मित्र में कई अच्छे गुण हैं लेकिन उसमें कुछ ऐसी बुरी आदतें हैं, जिन्हें वह सुधारने का प्रयास करता तो है लेकिन सुधार नहीं पता है।
पढ़ाई करते समय महेश अपने कामों में इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे समय का ध्यान ही नहीं रहता है। कभी-कभी तो वह पढ़ते समय खाना-पीना भी भूल जाता है। यह आदत उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।
मेरा प्रिय मित्र अपने कामों को हमेशा नई चीजों को सीखने में लगाता है। इसलिए वह दूसरों के साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाता है।
दूसरों के साथ घुलने मिलने से हमारा विकास होता है इसीलिए मैं उसे हमेशा दूसरों के साथ मिलकर मनोरंजन करने की सलाह देता हूं।
मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन Best 10 Lines on My best Friend in Hindi
- महेश मेरा प्रिय मित्र है और हम लोग बचपन से ही साथ में रहते हैं।
- मेरा प्रिय मित्र पढ़ाई लिखाई में हमेशा मेरी सहायता करता है
- महेश कभी भी दूसरों की पीठ पीछे बुराई नहीं करता और वह हमेशा मुझे भी ऐसा ना करने के लिए कहता है।
- मेरा प्रिय मित्र अपने माता पिता और सभी बड़े लोगों की बहुत इज्जत करता है।
- हमारे प्रिय विद्यालय में मेरा मित्र सबसे होशियार विद्यार्थी हैं जो हर वर्ष परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है।
- महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का एक मुख्य खिलाड़ी है जो हर बार हमें जीताता है।
- हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक तथा प्रधानाचार्य महेश की हमेशा तारीफ करते हैं
- मेरा प्रिय मित्र मेरे घर के नजदीक ही रहता है।
- मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है।
- महेश हमेशा मुझे अच्छी कहानियां सुनाता है जिन्हें सुनकर मुझे बहुत प्रोत्साहन मिलता है।
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख में आपने मेरे प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My best friend in Hindi) पढ़ा। आशा है यह निबंध आपके लिए सहायक सिद्ध हुआ हो। अगर यह निबंध आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें।