शहरी जीवन पर निबंध Essay on City Life in Hindi

इस लेख में आप शहरी जीवन पर हिंदी में निबंध (Essay on City Life in Hindi) पढेंगे। जिसमें शहरी जीवन क्या है, अशरी और ग्रामीण जीवन में अंतर, विशेषताएं, समस्याएं, वरदान या अभिशाप तथा 10 वाक्य इस निबंध को आकर्षक बनाते हैं।  

प्रस्तावना (शहरी जीवन पर निबंध (Essay on City Life in Hindi)

आधुनिक समय में विज्ञान के आविष्कारों से हर कोई परिचित है। सभी लोग अपना जीवन सरलता और  सभी सुविधाओं से युक्त होकर जीना चाहते हैं।

भारत में आजादी के बाद देश की लगभग आधी जनसंख्या गांव में निवास करती थी। जो मुख्य रूप से कृषि पर आधारित थी। लेकिन आज के समय में प्रतिदिन नई तकनीकें विकसित हो रहीं हैं, जिसके कारण कृषि के अलावा भी  बहुत सारे रोजगार के अवसर प्रस्तुत हो रहे हैं।

कहा जाता है कि भारत सर्वाधिक गाँवों वाला देश है। जहां निवास करने वाले लोग खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत करते हैं। परंतु फिर भी लोग बेहतर आजीविका के लिए शहरों की ओर पलायन करते हैं।

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की, ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों की अपेक्षा शहरी लोगों को अधिक सुविधा उपलब्ध हो पाती है।

चिकित्सालय, विद्यालय आदि से जुड़ी सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं शहरों में बहुत आसानी से प्राप्त हो जाती हैं।

शहरों में बड़े-बड़े  उद्योगों और कारखानों से निकलने वाले जहरीले हुए पूरे शहर में प्रदूषण फैलाते हैं जिसके कारण अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

शहरी जीवन क्या है? What is City Life in Hindi?

शहर बड़ी तथा स्थाई मानव बस्ती होती है। जहां मुख्य रूप से आवास, परिवहन, सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़े व्यापक सुविधाएं फैली  होते हैं।

आजादी के पहले भारत में आधे से अधिक जनसंख्या सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती थी लेकिन कुछ वर्षों में इसमें तेजी से बदलाव हुआ और शहरीकरण के कारण आज के समय आधी आबादी शहरों में रह रही है।

यह सामान्य बात है कि जहां लोगों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी वह स्थान उन्हें  जरूर आकर्षित करेगा। शहरी विकासवाद के कारण आज के समय में बड़ी संख्या मे लोग शहरों  की ओर आकर्षित हुए हैं।

शहरी जीवन यह ग्रामीण जीवन के मुकाबले ज्यादा विकसित और सुरक्षित होता है। जहाँ चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा आदि से जुड़े सभी सुविधाओं का लाभ शहरी जीवन जीने वाले लोग उठाते हैं।

यहाँ पर रहने वाले सभी लोग अपनी दिनचर्या में पूरी तरह व्यस्त रहते हैं। जिसके कारण वे अन्य चीजों कुछ समय नहीं दे पाते हैं।

शहरी जीवन और ग्रामीण जीवन में अंतर Difference Between City and Village life in Hindi

ग्रामीण जीवन शहरों की तुलना में काफी शांतिपूर्ण होता है और यहां के लोग शहरों के लोगों की तरह व्यस्त जीवन नहीं जीते हैं।

गांव में अधिकतर आधारभूत सुविधाएं जैसे- स्कूल, चिकित्सा, बिजली, संचार माध्यम और रोजगार आदि प्राप्त करने में लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

शहरों में ज्यादातर जगह अस्पताल की सुविधा होती है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल जाने के लिए कच्ची सड़कों द्वारा मिलो दूर का सफर करना पड़ता है।

रोजगार की तलाश में हर कोई शहर जाता है। क्योंकि गांवों में लोगों को अधिक लाभप्रद रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता यदि उपलब्ध होता भी है तो वह मौसमी रोजगार होता है।

भारतीय संस्कृति की पहचान मुख्य रूप से गाँवों से ही होती है। क्योंकि गांव संस्कृति और विरासत का एक दर्पण होता है।

एक तरफ ग्रामीण जीवन जीने वाले लोग अपनी संस्कृति का हमेशा ख्याल रखते हैं वही शहरों के लोग पाश्चात्य संस्कृति को अधिक ,मान देते हैं और अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं।

शहरी जीवन की विशेषताएं Characteristics of Urban Life in Hindi

शहरों में निवास करने वाले लोगों को रोजगार पाने के लिए अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता। क्योंकि बड़े शहरों में कामकाज बहुत आसानी से मिल जाता है। जबकि गांवों और कस्बों में रोजगार  के लिए लोगों को बहुत दिक्कत होती है।

शिक्षा के लिए शहरों में बड़े-बड़े स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाते हैं जहां विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाती है। शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाने वाले टीचर और प्रोफेसर अपने विषय में विद्वान और उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं।

शहरी क्षेत्रों में बड़ी इमारतों और आवासों का निर्माण किया जाता है जो बेहतरीन सुविधाओं से युक्त होता है। इन आवासों में 24 घंटे बिजली की सुविधा प्रदान की जाती है।

परिवहन के लिए शहरों में पक्की सड़कें बनाई जाती है तथा इसके अलावा बस, ट्रेन, मेट्रो ट्रेन और टैक्सी जैसे बहुत से  साधन होते हैं।

बड़े व्यापारी अपने ज्यादातर व्यापार को शहरी लोगों से ही करते हैं क्योंकि शहरों में उन्हें अधिक मुनाफा मिलता है। बड़े-बड़े शहरों में उद्योग और धंधे विकसित होने  की संभावना कई अधिक होती है।

शहरी जीवन की समस्याएँ Problems of City Life in Hindi

इस बात में कोई दो राय नहीं है की शहरी जीवन ग्रामीण जीवन के मुकाबले कई गुना अच्छा और सुविधा पूर्ण होता है। लेकिन शहरी जीवन इतना भागदौड़ भरा और व्यस्त होता है जहां लोगों को अपने रिश्तेदारों से मिलने का भी समय नहीं मिल पता।

विकास के नाम पर शहरों में बड़े-बड़े उद्योग और कारखाने खोले जाते हैं। जिन से निकलने वाले केमिकल्स भूमि तथा वातावरण को प्रदूषित करते हैं। यही कारण है कि आज के समय में  पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा घट गई है।

बिना किसी तैयारी के रोजगार के लिए शहरों की ओर पलायन करते लोगों के रहने की व्यवस्था नहीं हो पाती है जिसके कारण उन्हें झोपड़ी और झुग्गियों में रहना पड़ता है। लोगों के द्वारा स्वच्छता न रखने के कारण प्रदूषण और अनेकों तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को शहरों में रहने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और शहरी जीवन उनके लिए बेहद खर्चीला भी होता है। गांव की अपेक्षा शहरों में फल और सब्जियां तथा खाने-पीने की अन्य वस्तुएं बहुत महंगी होती हैं।

शहरों में वाहनों की संख्या बेहद अधिक होती है। जिसके कारण ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण से पर्यावरण को खूब क्षति पहुंचती है।

शहरी जीवन: वरदान या अभिशाप Urban Life: Boon or Curse

शहर में जरूरत की लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। यहां सभी सुविधाओं से संपन्न अस्पतालों में विद्वान डॉक्टर होते हैं। आधुनिक तकनीकों और मशीनों से किसी भी बीमारी का इलाज आसानी से किया जाता है। शहरों में व्यापारिक और औद्योगिक केंद्र स्थित होते हैं जो लोगों को रोजगार देने का भी कार्य करते हैं।

विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक शिक्षा के लिए सभी तरह की सुविधाएं होती हैं। शहरी क्षेत्रों में मनोरंजन के लिए बड़े बड़े सिनेमाघर बनाए जाते हैं।

कहते हैं कि हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं। उसी प्रकार शहरी जीवन में अनेकों परेशानियां भी होती हैं। यहां के लोग स्वार्थ से भरे रहते हैं और बनावटी जीवन जीते हैं।

शहरों में बढ़ती जनसंख्या के कारण रोजगार के साधन भी मुश्किल से प्राप्त हो पाते हैं जिसके कारण कुछ लोग अपराधों के जरिए अपना गुजारा करते हैं जैसे- चोरी, डकैती, लूटमार इत्यादि।

शहरी जीवन के अनेकों लाभ है। लेकिन अनुचित  कार्य करने के कारण यह एक अभिशाप की तरह प्रतीत होता है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को अलग-अलग तरह की बीमारियां हो जाती हैं। विज्ञान के अनुचित उपयोग के कारण शहरी जीवन को अभिशाप में बदलने में अधिक वक्त नहीं लगता है।

शहरी जीवन पर 10 वाक्य Few Lines on City Life in Hindi

  1. शहर में निवास करने वाले लोगों को रोजगार से जुड़े साधन अत्यंत आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
  2. देश के बड़े-बड़े नेता और अभिनेता शहरों में रहते तथा रहिशी वाली जिंदगी जीते हैं।
  3. बड़े-बड़े सरकारी दफ्तर और न्यायालय केवल शहरों में ही बनाए जाते हैं।
  4. आबादी की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा शहर चाइना का शंघाई शहर है।
  5. भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर महाराष्ट्र का मुंबई शहर है।
  6. शहरों में बड़ी बड़ी बिल्डिंग और आवासों का निर्माण किया जाता है।
  7. यहां बिजली  की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
  8. व्यापक संचार माध्यम के कारण शहरी जीवन ग्रामीण जीवन के मुकाबले अधिक सुविधा पूर्ण होता है।
  9. फल फूल, सब्जियां अन्य खाद्य पदार्थ शहरों में  बहुत अधिक मांगे होते हैं।
  10. शहरी लोगों की दिनचर्या बहुत व्यस्त होती है। 

निष्कर्ष Conclusion

इस लेख में आपने शहरी जीवन पर निबंध (Essay on City Life in Hindi) पढ़ा। आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो। अगर यह निबंध आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.