भारतीय सेना दिवस पर निबंध Essay on Indian Army Day in Hindi (1000W)

हमने इस लेख में भारतीय सेना दिवस पर निबंध (Essay on Indian Army Day in Hindi) लिखा है। जिसमें हमने प्रस्तावना, सेना का वर्णन, कब मनाया जाता है, क्यों मनाया जाता है, कैसे मनाया जाता है, और भारतीय सेना दिवस पर 10 लाइन लिखा है।

प्रस्तावना (भारतीय सेना दिवस पर निबंध Essay on Indian Army Day in Hindi)

हर देश की सुरक्षा में सेना का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। भारतीय सेना व्यवस्था बहुत ही अद्भुत हैं और विश्व की सबसे श्रेष्ठ सेना है।

इनका हौसला और बहादुरी, काबिले तारीफ है। भारत के सैनिक देशभक्ति की सच्ची मिसाल है जो कि अपने प्राण त्याग कर भी देश की रक्षा करते हैं। ऐसी महान भारतीय सेना का दिल से सम्मान।

भारतीय सेना का वर्णन Description of Indian Army in Hindi

भारतीय सेना मौका आने पर दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देते है। वह अंतिम क्षणों तक डट कर खड़े रहते हैं। भारत के सैनिक गर्मी हो या सर्दी बिना मौसम की परवाह किए सरहद पर देशवासियों की रक्षा करते हैं। भारतीय सेना के तीन भाग हैं:- जल सेना, थल सेना, और वायु सेना। 

हमारी भारतीय सेना विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सेना है। भारतीय सैनिक बहुत ही बहादुर होते हैं जिस कारण वह तकनीकी हथियारों के अभाव में भी हर मुसीबत से लड़ जाते हैं। भारतीय सेना की हार जीत के पीछे उनका अनुशासन है और उनकी सूझबूझ है। 

सेना के सैनिकों का जीवन बहुत ही पीड़ादायक और कठिन परिस्थितियों से भरा होता है, क्योंकि देश के लिए उन्हें अपने परिवार वालों से दूर रहना तो पड़ता ही है साथ ही जान हनथेली पर रख कर बुरे लोगों से देश की रक्षा करते हैं।

उनके घर वाले भी हर समय उनकी सलामती की दुआ करते हैं,और अपने जवान बेटे को मातृभूमि के प्रति उनका कर्तव्य निभाने के लिए सरहद पर भेजते हैं। भारतीय सेना सिर्फ सीमा पर रहकर ही देश की रक्षा नहीं करते बल्कि जब देश के भीतर कोई मुश्किल आती है तो वहां पर भी सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।

जब-जब देश में बाढ़, भूकंप आती है तब सेना के लोग उनकी सहायता करती है, और उन तक भोजन पहुँचती है। जब कभी भी दुश्मनों ने देश पर हमला किया है भारतीय सेना ने अपने साहस और बुद्धिमता का परिचय दिया है।

भारतीय सेना देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करती है इसीलिए भारत देश की व्यवस्था को चाहिए कि वह सेना के सैनिकों को सभी सुविधाएँ उपलब्धकरवाएं। उनके लिए उच्च तकनीकी औजारों भी मंगवाने चाहिए और सैनिकों के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। 

हम सब को भारतीय सेना पर गर्व है जो कि हमारे देश का मान और सम्मान है। सिर्फ हमारे देश की सेना ही है, जिसके कारण हम अपनी जिंदगी बिना किसी चिंता और मस्ती में गुजार रहे हैं। हमें अपने भारतीय सेना का सम्मान करना चाहिए।

भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?When is Indian Army Day celebrated in Hindi?

भारतीय सेना दिवस प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को भारतीय थल सेना दिवस के नाम से भी जाना जाता है।

भारतीय सेना दिवस क्यों मनाया जाता है? Why is Indian Army Day celebrated in Hindi?

भारतीय स्थल सेना पिछले 70 सालों में 15 जनवरी के दिन आर्मी डे यानि भारतीय सेना दिवस मनाती है। क्या आपको मालूम है कि इस दिन क्यों, आर्मी डे मनाया जाता है। दरअसल इसके पीछे दो बातें हैं- 

  • पहली बात यह है कि 15 जनवरी 1949 के दिन भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश थल सेना से पूरी तरह मुक्त हुई थी। 
  • दूसरी बात इस दिन जनरल केएम करिअप्पा को भारतीय सेना का कमांडर इन चीफ बनाया गया था। इस तरह लेफ्टिनेंट करिअप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे। 

इसके पहले भारतीय सेना के प्रमुख ब्रिटिश मूल के फ्रांसिस बूचर थे। तब भारतीय सेना में करीब 200000 सैनिक ही थे। अब 13 लाख भारतीय सैनिक थल सेना में अलग-अलग पदों पर है।

15 जनवरी 1949 को जर्नल केएम करिअप्पा सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था। इसके पहले इस पर ब्रिटिश सेना के अधिकारी तैनात थे। जर्नल के एम करिअप्पा जनरल ब्रिटिश कमांडर सर, फ्रांसिस रोबोट रॉय, बूचर से थल सेना का प्रभाव लिया था।

बूचर अंतिम कमांडर इन जीप थे। वो 1 जनवरी 1948 से 15 जनवरी 1949 तक देश के कमांडर इन चीफ रहे। आजादी के बाद ब्रिटिश सेना के अधिकारी ही, थल सेना के प्रमुख के पद पर ही थे। 

जनरल केएम करिअप्पा के आर्मी चीफ बनने से पहले इस पद पर दो ब्रिटिश अधिकारी रह चुके थे। 15 जनवरी 1949 को जर्नल केएम करिअप्पा ने, कमांडर इन चीफ का पद संभाला। 

तब से हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। जर्नल के एम करिअप्पा को लोग प्यार से किपर बुलाया करते थे। यह था भारतीय सेना दिवस के पीछे का इतिहास।

भारतीय सेना दिवस कैसे मनाया जाता है How is Indian Army Day celebrated in Hindi?

इस दिन दिल्ली के इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। शहीदों की विधवाओं को सेना मेडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। भारतीय सेना दिवस दौरान सेना अपने दम-खम का प्रदर्शन करती है। 

दिल्ली में भारतीय सेना दिवस मे परेड आयोजित होती है। साथ ही शाम को सेना प्रमुख चाय पार्टी आयोजित करते हैं। जिसमें तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होते हैं।

दिल्ली कंटेनमेंट के परेड ग्राउंड में आर्मी की परेड होती है। इस दिन आर्मी के चीफ़ परेड ग्राउंड में सलामी लेते हैं। यह गणतंत्र दिवस की परेड की तरह होता है। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद होते हैं। 

15 जनवरी को इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाती है सैनिक उस समय जंग का एक नमूना पेश करते हैं और अपनी कौशल योग रणनीति के बारे में तथा देश के युवकों को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं। उनमें सैनिकों के परिवार को भी बुलाया जाता है।

भारतीय सेना दिवस पर 10 लाइन 10 lines on Indian Army Day in Hindi

  1. हर देश की सुरक्षा में सेना का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।
  2. हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है।
  3. सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश, थल सेना की अदम्य साहस, जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य उसकी शहादत को याद करता है।
  4. सेना दिवस के अवसर पर सैनिक परेड करते हैं तथा अनेक प्रकार की झांकियां प्रस्तुत करते हैं।
  5. उस दिन उन सभी सेनानियों को सलामी दी जाती है जिन्होंने अपने देश के सलामती के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
  6. 15 जनवरी 1949 को सेना दिवस इसीलिए मनाया जाता है कि इस दिन लेफ्टिनेंट के एम करिअप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर के एन चीफ बने थे।
  7. 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बूचर से भारतीय सेना के कमान संभाली थी।
  8. भारतीय थल सेना का प्रमुख या काम, देश को बाहरी आक्रमणों से सुरक्षित रखना, नक्सलवाद और आतंकवाद से मिटाना एवं देश भर में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
  9. 15 जनवरी थल सेना दिवस का दिन देश के प्रति समर्पण व कुर्बानी होने की प्रेरणा का पवित्र अवसर है।
  10. इस दिन यानी 15 जनवरी को इंडिया गेट पर बने अमर ज्योति शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

निष्कर्ष Conclusion

इस लेख मे आपने भारतीय सेना दिवस पर निबंध (Essay on Indian Army Day in Hindi) व पूरी जानकारी पढ़ा। साथ ही आपने पढ़ा भारतीय सेना का महत्व और शौर्य। आपको यह लेख कैसा लगा कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.