टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi

अगर आप टेलीविजन पर निबंध (Essay on Television in Hindi) की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में हमने दूरदर्शन के ऊपर आकर्षक निबंध लिखा है।

जिसमें टेलीविजन के अर्थ, इतिहास, महत्व तथा लाभ हानियों को सरल रूप समझाया है। निबंध के अंत में दिया गया टेलीविजन के ऊपर 10 वाक्य इस लेख को और भी बेहतरीन बनाते हैं।

प्रस्तावना (टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi)

प्राचीन काल के मनुष्य अपने मनोरंजन और ज्ञान वृद्धि के लिए तीर्थाटन और खेलों का सहारा लिया करते थे। लेकिन आधुनिक काल में इंसान ने हर क्षेत्र में आश्चर्यजनक प्रगति कर ली है।

विज्ञान ने रेडियो का आविष्कार किया जिससे लोगों को समाचार, ज्ञान तथा मनोरंजन का श्राव्य रूप प्राप्त हुआ।

टेलीविजन इंसान के उन्हीं आविष्कारों में से एक है जिस पर वह गर्व कर सके। इस यांत्रिक मशीन की परिकल्पना अगर प्राचीन काल का कोई मनुष्य करता तो उसे पागल करार दे दिया जाता।

ईथर में लगातार तैरते इलेक्ट्रिक तरंगों को एक रिसीवर के माध्यम से पकड़ा जाता है जिसे उपग्रहों द्वारा इंसानों तक पहुंचाया जाता है। जिसे टेलीविजन के पीछे का विज्ञान भी कह सकते हैं।

हिंदी में टेलीविजन को दूरदर्शन कहा जाता है जिसका अर्थ होता है दूर के दृश्यों को अपने समीप घटते हुए देखना। इसकी खोज ने मनोरंजन के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति ला दी है जो इंसानी इतिहास में बड़ी क्रांतियों में से एक मानी जाती है।

टेलीविजन क्या है? What is Television in Hindi?

टेलीविजन एक ऐसी मशीन है जो ध्वनि और चित्र के साथ एक विशेष प्रकार के मशीनी सतह पर प्रसारित होती है। टेलीविजन शब्द लैटिन और यूनानी भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है दूर दृष्टि।

जब इसका आविष्कार किया गया था तब यह मुख्य रूप से ब्लैक एंड वाइट होती था फिर कुछ वर्षों के बाद यह रंगीन टीवी में बदल गया जो लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने लगा।

टीवी एक मनोरंजन का साधन है जिसमें हर कोई अपने पसंद की चीजों को देख वह सुन सकता है। उदाहरण स्वरूप संगीत प्रेमियों के लिए इसमें खासकर संगीत चैनल भी होते हैं तथा समाचार और ज्ञान के लिए विशेष प्रकार के चैनल होते हैं जिन्हें रिमोट द्वारा लगाया और बदला जाता है।

टेलीविजन का इतिहास History of Television in Hindi

टेलीविजन का आविष्कार एक अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन लॉगी बेयर्ड ने सन 1927 में किया था। पहले यह आकार में बहुत ज्यादा बड़ा और डीसी करंट के द्वारा चलता था।

लगभग 7 सालों की मेहनत के बाद टेलीविजन को इलेक्ट्रिक से चलाने के लायक बनाया गया। इस प्रकार सन  1934 में टेलीविजन को पूरी तरह से शुरू कर दिया गया।

टेलीविजन बनाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी कि उसके लिए स्टेशन को खड़ा करना। यह काम भी दो वर्षों में पूरा हो गया और आधुनिक टेलीविजन स्टेशन की स्थापना हुई।

टेलीविजन के आविष्कार के बाद पूरी दुनिया के अमीर लोग इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करने लगे लेकिन मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों के लिए यह खरीद पाना मुश्किल था।

जिसके कारण इसे भारत पहुंचते-पहुंचते सोलह वर्ष लग गए। सन 1950 में भारत के एक इंजीनियरिंग छात्र ने विज्ञान मेला में टेलीविजन का एक प्रारूप पेश किया।

लगभग 9 सालों बाद 15 सितंबर सन 1959 को पहला सरकारी प्रसारक दूरदर्शन की स्थापना की गई। शुरुआत में इस पर बहुत ही कम कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता था। 1965 तक इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ और इस पर दैनिक कार्यक्रमों को प्रसारित किया जाने लगा। 

टेलीविजन के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और थियेटर का प्रचलन भी बहुत जोरों शोरों से बढ़ गया। जिसके परिणाम स्वरूप भारत में हिंदी फिल्में भी अधिक स्तर पर बनाई जाने लगी।

यूनाइटेड नेशंस के द्वारा 21 नवंबर सन 1996 को वर्ल्ड टेलीविजन फोरम की स्थापना की गई थी जिसके कारण 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे के रूप में भी मनाया जाता है।

विश्व टेलीविजन फॉर्म की स्थापना का उद्देश्य लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम उपलब्ध करवाना था जहां टेलीविजन के महत्व पर बातचीत की जा सके और लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

पहले विश्व टेलीविजन दिवस के दिन टेलीविजन का वैश्विक प्रचार करने के लिए वैश्विक स्तर की बैठक हुई थी तथा कुछ खास कार्यक्रमों का प्रसार भी किया गया था।

भारत में 80 के दशक में टेलीविजन का सबसे अधिक विकास हुआ। दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे कार्यक्रमों ने विश्व के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। 1997 में टेलीविजन चैनलों का सारा कामकाज प्रसार भारती कंपनी को सौंप दिया गया जिसके बाद इस पर रोज न्यूज़ बुलेटिन प्रसारित होने लगा। 

आज के समय में टेलीविजन का पूरी तरह से परिवर्तन हो चुका है जहां पहले टेलीविजन का आकार और कीमत बहुत ही ज्यादा हुआ करती थी वहीं अब यह बहुत पतले और हल्के (LED Television) के रूप में लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है।

टेलीविजन का महत्व Importance of Television in Hindi

मानव जीवन में टेलीविजन का महत्व बेहद ही अधिक है। क्योंकि एक तरफ यह लोगों के मनोरंजन का साधन है तो दूसरी तरफ पूरी दुनिया का समाचार भी इससे ही मिल पाता है।

पहले किसी भी स्थान का समाचार एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते-पहुंचते महीनों लग जाते थे वही टेलीविजन से यह प्रक्रिया मिनटों में रूपांतरित हो चुका है।

टेलीविजन के सबसे बड़े महत्व के रूप में यह विद्यार्थियों को विश्व तथा विज्ञान से जोड़े रखने में एक सहायक की भूमिका अदा कर रहा है जिसके माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास पहले से बेहतर हो रहा है।

इसके माध्यम से लोगों को संसार की भौगोलिक रचना का ज्ञान बड़े आसानी से हो जाता है तथा कई जिज्ञासाओं का समाधान इसके दर्शन से स्वतः ही हो जाता है।

भारत सरकार द्वारा टेलीविजन पर एनसीईआरटी के पाठ्यपुस्तक की सामग्रियों को प्रचारित किया जाता है जिससे गरीब बच्चों को पढ़ने में सहायता होती है।

टेलीविजन पर कृषि से जुड़े हुए बहुत से प्रश्नों के उत्तर साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे कृषक को सहायता मिलती है।

टेलीविजन के लाभ और हानि Advantages and Disadvantages of Television in Hindi

जहां एक तरफ टेलीविजन से पूरी दुनिया में क्रांति आ चुकी है और लोगों के पास कोई भी जानकारी चुटकियों में पहुंच जाती है। तो वहीं दूसरी तरफ इसके दूरगामी दुष्परिणाम भी सामने आते हैं।

टेलीविजन के सबसे बड़े लाभ के रूप में इसका मनोरंजक होना है। लेकिन जब इसकी अधिकता होती है तो यह बुरी लत में परिवर्तित हो जाती है जिससे शारीरिक और मानसिक क्षमता का नाश भी होता है।

आज छोटे-छोटे बच्चों को चश्मा लग जाता है। जिसका एक कारण इनके द्वारा टीवी तथा अन्य उपकरणों के साथ बिताए जाने वाली समय की अधिकता है।

टेलीविजन के अनेकों लाभ है उदाहरण स्वरूप 80 के दशक में रामायण और महाभारत के द्वारा लोगों में जनजागृति और सकारात्मकता फैलाने का कार्य टेलीविजन के द्वारा ही संभव हो पाया था।

लेकिन आधुनिक समय में टेलीविजन पर ऐसे नकारात्मक तत्व धड़ल्ले से प्रसारित किए जा रहे हैं जिससे मनुष्य का वैचारिक और चारित्रिक हनन बड़े स्तर पर होता है।

टेलीविजन के माध्यम से मार्केटिंग ने जन्म लिया है जिसके कारण बाजार पद्धति में भी स्पर्धा कई गुना बढ़ चुकी है। लेकिन फिर भी आए दिन लोगों को लूटने वाले विज्ञापन टेलीविजन पर बेझिझक दिखाए जाते हैं।

कहते हैं कि किसी भी समाज का दर्शन उनके साहित्य में छुपा होता है। टेलीविजन के माध्यम से संगीत, साहित्य, कला, ज्ञान सभी को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।

टेलीविजन पर 10 लाइन Few lines on Television in Hindi

नीचे पढ़ें टेलिविज़न पर 10 लाइन-

  1. टेलीविजन का आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने 1927 में किया था।
  2. पहली बार इसे 1934 में इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप दिया गया।
  3. भारत में पहली बार टेलीविजन का प्रचार 1950 में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किया था।
  4. 15 सितंबर 1959 को पहला टेलीविजन प्रयोग दूरदर्शन केंद्र दिल्ली में किया गया।
  5. भारत में टेलीविजन का पहला रंगीन प्रसारण 15 अगस्त सन 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के भाषण के साथ शुरू हुआ था।
  6. अस्सी से लेकर नब्बे के दशक में भारतीय सीरियल रामायण और महाभारत ने विश्व के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे।
  7. सन 1997 में टेलीविजन का सारा कामकाज प्रसार भारती को सौंप दिया गया था इसके बाद न्यूज़ बुलेटिन की शुरुआत हुई।
  8. 21 दिसंबर सन 1996 को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में घोषित किया।
  9. 21वीं सदी की शुरुआत में रंगीन टीवी और पतली टीवी का प्रचलन शुरू हुआ जो आज तक चल रहा है। 
  10. भारत सरकार द्वारा एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को टेलीविज़न के माध्यम से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है। 

निष्कर्ष Conclusion

इस लेख में अपने टेलीविजन पर निबंध हिंदी में (Essay on Television in Hindi) पढ़ा। आशा है यह निबंध आपको सरल तथा आकर्षक लगा हो। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.